India News: पंजाब में गैंगवार की आशंका ! | Punjab | Siddhu Moose Wala | Gangster War

2022-06-03 2



#Gangwar #Gangster #SiddhuMooseWala
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब में गैंगवार की आशंका बढ़ गई है। कई गैंगस्टरों ने मूसेवाला की हत्या का बदला लेने का एलान कर दिया है।  जिस वजह से सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ी हुई है। कहा जा रहा है कि दविंदर बंबीहा गैंग, नीरज बवाना, टिल्लू ताजपुरिया व कौशल गुड़गांव गैंग पंजाब और दिल्ली में नए कांड को अंजाम दे सकते हैं।